Getting your Trinity Audio player ready...
|
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्य सभा सदस्य राम माधव रविवार को कुंभ नगरी पहुंचे। यहां उन्होंने सेक्टर छह स्थित भाजपा के शिविर में पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने सरकार द्वारा की गई व्यवस्था की भी तारीफ की।
साथ ही कुंभ को समरसता एवं एकता का प्रतीक बताया। राष्ट्रीय महासचिव ने कुंभ की दिव्यता और भव्यता पर भी चर्चा की। कहा कि आस्था के इस कुंभ में देश विदेश के लोग आ रहे हैं। अयोध्या में राममंदिर निर्माण को लेकर उन्होंने कहा कि वहां इसका निर्माण जल्द शुरू हो यही सभी की इच्छा है।
कहा कि राम मंदिर हिंदुओं की आस्था और श्रद्धा का विषय है। इसका सभी को सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर महानगर उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, अनूप कुशवाहा, पवन श्रीवास्तव, विशाल अग्रवाल, संदीप चौहान, बरखा प्रकाश, राजीव टंडन, कुशाग्र श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। इस दौरान वे विहिप के शिविर भी गए।